प्रजापति समाज के सैकड़ों लोग दिल्ली के लिए रवाना जंतर-मंतर पर संकल्प यात्रा में होंगे शामिल, होगी आरक्षण की मांग

प्रजापति समाज के सैकड़ों लोग दिल्ली के लिए रवाना जंतर-मंतर पर संकल्प यात्रा में होंगे शामिल, होगी आरक्षण की मांग
शामली। राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर के हनुमान धाम रोड से प्रजापति समाज के सैकड़ों लोग दिल्ली के लिए रवाना हुए। प्रजापति समाज के लोग दिल्ली के जंतर मंतर पर समाज की विभिन्न मांगों को लेकर निकाली जा रही संकल्प यात्रा में शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहर के हनुमान धाम रोड पर राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के नेतृत्व में सैकड़ों लोग एकत्र हुए जिसके बाद सभी अपने-अपने वाहनों में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए जहां वे जंतर मंतर पर पहुंचने वाली संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करेंगे। समाज के लोगों का कहना है कि आजादी के 77 साल बीत जाने के बावजूद भी लोकसभा में प्रजापति समाज का कोई भी सांसद व प्रतिनिधि मौजूद नहीं है जबकि प्रजापति समाज चुनावों में बढ़ चढ़कर वोट करता रहा है। जिसके कारण प्रजापति समाज हमेशा उपेक्षित और पिछड़ा हुआ है, कहने को तो न्याय तंत्र स्वतंत्र है लेकिन वह भी राजनीतिक तंत्र से प्रभावित होता रहता है। प्रजापति समाज का राजनीति में प्रतिनिधित्व न होने के कारण समाज को वह हक नहीं मिल रहा जो उन्हें मिलना चाहिए।  प्रजापति समाज की मांग है कि उन्हें राजनीतिक हिस्सेदारी जातिगत जनगणना के अनुपात में समाज को आरक्षण दिलाए जाने की मांग की है।