जाम से शहर रहा हलकान, वाहनों की लगी लंबी लाइन
शामली। शहर को भीषण जाम से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आए दिन लगने वाले जाम के कारण जहां शहरवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है वहीं वाहन चालकों को भी घंटों जाम में फंसे रहना पडता है। सोमवार को भी शहर के लगे भीषण जाम से लोग परेशान हो गए। लोगों को निकलने का रास्ता नहीं मिल पाया।
जानकारी के अनुसार शहर में जाम की समस्या का समाधान होता दिख नहीं रहा है। शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम के चलते शामली शहर का नाम अब जामनगरी के नाम से प्रसिद्ध होता जा रहा है। यहां कोई भी दिन ऐसा नहीे जाता जिस दिन जाम के हालात पैदा न होते हों। जाम के कारण जहां पैदल चलने वालों को भारी दिक्कतें उठानी पडती है वहीं वाहन चालकों को भी घंटों खडा रह।ना पडता है। सोमवार को भी शहर में यही हालात नजर आए। वाहनों के जाम के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। सडकों पर चलने वाले वाहन रेंगते हुए नजर आए। धीमानपुरा रेलवे फाटक से लेकर भिक्की मोड, सुभाष चौंक तक वाहनों की लाइन लगी रही। मौके पर तैनात पुलिसकर्मी भी जाम खुलवाने में मशक्कत करते दिखाई दिए लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई। वहीं फव्वारा चौंक, विजय चौंक, दिल्ली रोड, बुढाना रोड पर भी वाहनों की लाइन लगी रही। सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को ले जा रही एम्बुलैंस को उठानी पडती हैं, वहीं जरूरी काम से घर से बाहर जाने वाले भी जाम में फंसे रहते हैं। कई बार तो प्रशासनिक अधिकारियों की गाडियां भी जाम में फंसी रहती है। जिला प्रशासन द्वारा जाम से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा चुके हैं लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है। शहर में जाम न लगे, इसके लिए शामली के चारों तरफ बाईपास का निर्माण भी कराया गया है लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।