जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों और कंट्रोल  रूम का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों और कंट्रोल  रूम का किया निरीक्षण

रायबरेली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियां जोरो पर है। इसी संदर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल  के साथ बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने  निर्देश दिया कि सभी बूथों को अभी से व्यवस्थित करा लिया जाए। मतदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखा जाए। खासतौर से महिला,वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखा जाए। इसके लिए बूथों पर रैंप, बिजली, पानी और शौचालयों को दुरुस्त करा लिया जाए। मतदान से पहले ही बूथों पर बैरिकेटिंग कर ली जाए। जिससे उस दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, कैमरा, टेलीविजन और कंप्यूटर कक्षों  का अवलोकन किया। निर्देश दिया की निर्वाचन के दौरान कंट्रोल रूम में जिन भी कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई है,समय से उपस्थित रहेंगे और बारीकी से सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सकुशल,शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित करना ही हम सब की प्राथमिकता है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निग ऑफिसर और निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।