रालोद प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान के नामांकन से पहले ही वोटर पर्ची हर मतदाता को पहुंचाएं : गोविन्द चौधरी

रालोद प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान के नामांकन से पहले ही वोटर पर्ची हर मतदाता को पहुंचाएं : गोविन्द चौधरी

••चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में गठबंधन प्रत्याशी को ऐतिहासिक बढत दिलाने का आह्वान

ब्यूरो डॉ योगेश‌ कौशिक

बड़ौत|नगर के दिल्ली सहारनपुर रोड़ पर स्थित टीवीएस शोरूम पर हुई भाजपा बड़ौत विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक।संयोजक डॉ पुष्पेन्द्र तोमर की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनडीए के घटक रालोद प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत के लिए कार्यकर्ताओं से जुट जाने का किया गया आह्वान।

बैठक में मुख्य वक्ता ,भाजपा क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य व विधानसभा प्रभारी गोविन्द चौधरी ने संगठन मजबूती पर जोर दिया गया‌ तथा लोकसभा चुनाव में भाजपा व रालोद के गठबंधन को बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में बढ़त के लिए मंथन किया गया। गोविन्द चौधरी ने कहा कि,भाजपा संगठन प्रबन्धन का दुनिया लोहा मानती है, लोकसभा चुनाव में नेता बनकर नहीं  कार्यकर्ता बनकर कार्य करना है।कहा कि ,लाभार्थियों से संपर्क कर उनके साथ सेल्फी लेकर नमो ऐप पर डाउनलोड करें व गठबंधन के प्रत्याशी के नामांकन से पहले ही वोटरों के घर पर्ची पहुंच जानी चाहिए।

बैठक को सम्बोधित करते हुए विधानसभा संयोजक डॉ पुष्पेन्द्र तोमर ने मौजूद मंडल अध्यक्षो से  कहा कि, बूथ समिति मजबूत करनी है। जहां जिस बूथ पर पार्टी का कार्यकर्ता सक्रिय नहीं है,वहां पर बदलाव किया जाये। उन्होंने कहा ,लोकसभा चुनाव को लेकर व्यापक रणनीति तैयार करते हुए एनडीए व आरएलडी गठबंधन के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉ राजकुमार सागंवान को भारी मतों से जीताना है। 

इस अवसर पर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री केपी मलिक के प्रतिनिधि व जिला  कार्यकारिणी सदस्य पंकज मलिक, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, अनिता खौखर, जिला महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, मंडल अध्यक्ष चिराग जैन, सत्यबीर सिंह बड़का, सचिन शर्मा,  सत्यव्रत आर्य, प्रमोद खौखर,एड आकाश बंसल, बोबील चौधरी, प्रतिभा शर्मा, एड अंकित लपराना, कर्मवीर सिंह, अनिल कुमार, रविन्द्र खौखर आदि मौजूद रहे।