सपा- कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी पं अमरपाल शर्मा के चुनावी अभियान में कार्यकर्ताओं ने झौंकी ताकत

सपा- कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी पं अमरपाल शर्मा के चुनावी अभियान में कार्यकर्ताओं ने झौंकी ताकत

•• 23 अप्रैल को हर्रा खिवाई में सपा सुप्रीम अखिलेश यादव के कार्यक्रम से सपाई उत्साहित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा, जिसके लिए क्रिकेट मैच की तरह अब चुनाव प्रचार में स्लोग ओवरों का समय आ गया है। इसी तर्ज पर सपा कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी पं अमरपाल शर्मा ने क्षेत्र में पूरी ताक़त झौंकते हुए तूफानी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया हैं। इसबीच सपा सुप्रीम अखिलेश यादव के 23 अप्रैल को चुनावी सभा के कार्यक्रम से सपाइयों में भारी उत्साह दिखाई दिया तथा सभा को ऐतिहासिक बनाने की मुहिम शुरू कर दी है। 


 पं अमरपाल शर्मा ने अब क्षेत्र में हर दिन करीब 13 से 14 घन्टें जनता के बीच उनका आशीर्वाद व समर्थन के लिए बिताने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को डेढ दर्जन से अधिक गांवों व कस्बों में इन्होंने चुनाव प्रचार में हिस्सा लेते हुए प्रमुख रूप से आपसी भाईचारा व सोहार्द के वातावरण को कायम रखने की बात कही तथा सबको समान भावना व प्यार से बर्ताव की अपील करते हुए क्षेत्र के समग्र विकास पर बल दिया। 

जनसंपर्क के दौरान अपनी जीत के प्रति अपने समर्थकों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं को संयम व अनुशासित रहकर कार्य करने को कहा। सभी जाति व धर्म से मिल रहे समर्थन के प्रति भी सबका आभार व्यक्त किया एवं सभी से मतदान करने की अपील भी की। बागपत संसदीय क्षेत्र में आने वाले मोदीनगर व सिवालखास विधानसभा के चुनाव प्रचार में सैदपुर,चुड़ियाला,भटजन, सरुरपुर मडला, पट्टी , जहांगीर पुर, तिबडा, गदाना,भोजपुर अमीरपुर, नाहली मुकीमपुर, कनकपुर ,दलैडी, अतरौली, महमूदपुर, फरीद नगर आदि गांवों में चुनाव प्रचार किया ,जिसमें हारुन तोमर,हाजी आस मोहम्मद, इरफान कुरैशी, मुस्तफा चौधरी,बन्टी तोमर, अमित तोमर, मनजीत नेहरा, मुकेश त्यागी, परविन्दर चौधरी, प्रशांत गूर्जर , सुनील शर्मा,कमल शर्मा,एड मनोज शर्मा आदि ने भाग लिया ‌।