पीआरबी जवानों व ग्रामीणों की सक्रियता से बड़ा नुकसान होने से बचा

पीआरबी जवानों व ग्रामीणों की सक्रियता से बड़ा नुकसान होने से बचा

 रमेश बाजपेई 
बछरावा रायबरेली।थाना क्षेत्र के  कन्नावा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार को लगभग 12 बजे दिन में संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेतों में आग लग गई जिसमे लगभग तीन से चार बीघा गेहूं की फसल ज‌लकर खाक हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीआरबी 1749 के जवान पायलट गंगासागर बाजपेई, कमांडर उपनिरीक्षक पवन पांडे एवं एचपी सतपाल व ग्रामीणों की सक्रियता ने किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक फायर ब्रिगेड  की गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई। कड़ी मस्कत के बाद आग को रोक पाने में सफलता मिली l ग्रामीण किसानों की मानी जाए तो उनका कहना है कि अगर पीआरबी 1749 के जवान आग बुझाने में हमारी लोगों की सहायता न करते तो यह आग और भी विकराल रूप रखकर अन्य किसानों की फसल को जला देती।