आखिरकार रेलवे व लोक निर्माण विभाग जागा बांदा बहराइच मार्ग पर पटरी भराई हुईं दुरूस्त।
रमेश बाजपेई
बछरावा रायबरेली। कस्बा अंतर्गत बांदा बहराइच मार्ग पर लखनऊ प्रयागराज रेल खंड की रेलवे लाइन में पटरियों के बीच गैपिंग होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी पैदल साईकिल से चलने वालों के साथ ही दो पहिया वालों को होती थी।इस बात को लेकर जब विभिन्न समाचार पत्रों ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया तो बछरावां स्टेशन अधीक्षक ने जल्द ही लोग निर्माण विभाग को पत्र लिखकर इस समस्या के निदान का आश्वासन दिया था। तत्पश्चात मंगलवार को लोक निर्माण विभाग ने समस्या को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थान पर मार्ग की दुरस्तीकरण का कार्य प्रारंभ किया ताकि विगत दिनों में उक्त स्थान पर घटित हुई दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। परंतु जिस समय लोक निर्माण विभाग द्वारा यह कार्य किया जा रहा था, उस समय रेलवे सुरक्षा बल के एक आरक्षी को छोड़कर स्थानीय पुलिस प्रशासन का कोई भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी या आरक्षी उक्त स्थान पर मौजूद नहीं था, जबकि कार्य के समय बछरावां मौरावा मार्ग एवं बांदा बहराइच मार्ग पर वाहनों की भारी भीड़ के कारण तीन से चार घंटे तक लंबा जाम लगा हुआ था।