गांव की छात्रा ने कक्षा 12 मे जब कालेज टाप किया, तो बधाई देने वालों का लगा तांता।

गांव की छात्रा ने कक्षा 12 मे जब कालेज टाप किया, तो बधाई देने वालों का लगा तांता।

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली ।यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा के तीन दिन बीतने के बाद भी छात्रा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें राघवपुर गांव की रहने वाली छात्रा अनन्या श्रीवास्तव पुत्री संजीव कुमार श्रीवास्तव जो पेशे से एक अधिवक्ता है। जिसने न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में दाखिला लेकर अपने पंखों की उड़ान को कामयाबी की ओर ले जाने का सपना देखा था।छात्रा का सपना तब साकार हुआ जब पूरे कालेज में टाप किया।किसी ने कहा है कि होनहार बिरवान के होते चीकने पात,इस कहावत को अनन्या श्रीवास्तव ने पूरी तरह से चरित्रार्थ कर दिखाया जब इंटरमीडिएट में  93.80% अंक लाकर पूरे कालेज में टाप किया है अनन्या श्रीवास्तव के इस सराहनीय कार्य के लिए जहां न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने छात्रा की कामयाबी पर उसको बधाई देते हुए मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की कामना की।  वहीं इस बात की जानकारी जब गांव के लोगों को लगी तो ग्राम प्रधान राघवपुर प्रीति यादव, प्रधान प्रति निधि सुभाष यादव रज्जन श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव,चन्दिका प्रसाद दुवेदी, ग्राम पंचायत अधिकारी राघवपुर वैभव मिश्रा,शानू अंसारी, रमेश बाजपेई अतुल दुवेदी,भाजपा नेता शकील मसूरी आदि इस्ट मित्रो ने होनहार छात्रा के घर पहुंच कर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।वही छात्रा ने अपनी इसकामयाबी का श्रेय अपने गुरूजनों अपने क्लासमेट छात्र छात्राओं सहित माता पिता को दिया है।