जिलाधिकारी ने शामली-अंबाला हाईवे प्रकरण में प्रशासन एवं कृषकों के बीच मध्यस्थता में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शत-प्रतिशत नेत्रहीन दिव्यांग कृषक को किया सम्मानित 

कृषक सहसपाल ने कृषकों से किये गये वादे को पूर्ण करने पर जताया जिलाधिकारी का आभार एवं की प्रशंसा

जिलाधिकारी ने शामली-अंबाला हाईवे प्रकरण में प्रशासन एवं कृषकों के बीच मध्यस्थता में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शत-प्रतिशत नेत्रहीन दिव्यांग कृषक को किया सम्मानित 

 ब्यूरो रिपोर्ट 
सहारनपुर, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने शामली-अंबाला हाईवे प्रकरण में कृषकों एवं राजस्व तथा एनएचएआई की टीम के बीच मध्यस्थता के लिए सराहनीय योगदान देने के साथ ही सामाजिक सक्रियता एवं जन सामान्य के प्रति कार्य करने के उत्साह के दृष्टिगत ग्राम बालू के नेत्रहीन कृषक सहसपाल का अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जनपद के कार्य हेतु प्रशासन का सहयोग करने के लिए सहसपाल का धन्यवाद दिया। उन्होने बताया कि कृषकों को दिये गये वादे के अनुसार आज फसलों के मुआवजे की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। 
कृषक सहसपाल ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी का कृषकों के बीच पंहुचना और दिये गये आश्वासन को यथाशीघ्र पूर्ण करने पर खुशी व्यक्त करते हुए समस्त कृषक बंधुओं की ओर से आभार प्रकट किया। उन्होने शासन एवं प्रशासन के कार्य की प्रशंसा की।