सैय्यद शाह बाबा के सालाना उर्स शरीफ का हुआ उद्घाटन, हिन्दू मुस्लिम क़ौमी एकता का प्रतीक है यह उर्स।
बछरावां रायबरेली । हिंदू मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक सैय्यद शाह बाबा के उर्स शरीफ का उद्घाटन शनिवार की रात्रि को पूर्व विधायक रामलाल अकेला व बछरावां नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। वही इसके साथ ही इस मौके पर उर्स मेला कमेटी के सदर निजामुद्दीन के द्वारा पूर्व विधायक रामलाल अकेला व चेयरमैन बछरावां शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी का स्वागत किया गया। इसके बाद पूर्व विधायक व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र के पत्रकार साथियों को अंग वस्त्र व डायरी पेन से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेक्रेटरी निजामुद्दीन, खजांची शहाबुद्दीन, नायब सेक्रेटरी भैय्यन हुसैन, नायब खजांची रेशू मंसूरी, अनस मंसूरी, इमरान मंसूरी, प्रचारक तुषार मंसूरी, प्रचार मंत्री राजू मंसूरी व डॉक्टर सी.एम. त्रिपाठी मौजूद रहे। वहीं उर्स मेला कमेटी के आयोजक निजामुद्दीन मंसूरी के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामलाल अकेला, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, सभासद कुंवर वीरभान सिंह को उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा कि बछरावां का उर्स क्षेत्र में ही नहीं अपितु जनपद में हिंदू मुस्लिम एकता का साक्षात प्रतीक है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि मुझे यह देखकर अत्यन्त प्रसन्नता है कि इस कार्यक्रम में जितने मुस्लिम भाई मंच पर मौजूद नहीं है उससे कहीं अधिक हिंदू भाई मौजूद है। उर्स के दूसरे दिन महफिले शमा शरीफ परवाज कानपुर व उजाला परवीन कानपुर के मध्य जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम का कुशल संचालन कुंवर वीरभान सिंह के द्वारा किया गया।