दो दिन से मृत गौ माता के अंतिम संस्कार को नहीं आया कोई गौभक्त,उठती दुर्गंध से यात्री परेशान
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
छपरौली ।क्षेत्र के लूम्ब गांव में टाडा- रमाल रोड पर एक गौमाता कूड़े के ढे पर विगत दो दिन से मृत पड़ी हुई है, लेकिन अभी तक कोई धर्म रक्षक उसके अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आया। इसबीच आवागमन कर रहे लोगों को उसमें से भयंकर बदबू परेशान करने लगी है । आने जाने वाले बड़ी मुश्किल से मुंह पर हाथ या नाक पर कपड़ा रखकर भागते हुए वहां से निकल रहे हैं । इस सबके बावजूद कोई भी उसको रोड किनारे से हटाने या अंतिम संस्कार के लिए आगे आने वाला नहीं मिल पाया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गोवंशों के रहने के लिए गौशाला बनवा रखी हैं, फिर भी गोवंश खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि योगी सरकार गोवंशो पर काफी पैसा खर्च कर रही है ,फिर भी इनकी व्यवस्था नहीं सुधर रही है ।प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश के लिए इतना पैसा खर्च किया जा रहा है फिर भी आए दिन कहीं ना कहीं रोड पर गाड़ियों से लड़खड़ाकर गोवंश मर रहे हैं कभी-कभी तो बाइक सवार भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। अधिकारी भी इसको नजरअंदाज करते रहते हैं। ऐसा नहीं है कि अधिकारी उस रोड से नहीं गुजरते जहां मृत गोवंश पड़े रहते हैं लेकिनसब अधिकारी देखने के बाद भी पता नहीं क्यों इसे नजरअंदाज कर देते हैं। गौशाला होने के बावजूद भी यह गोवंश खेतों व रोड पर खुलेआम घूमते रहते हैं यह कभी किसी भी रोड पर चलने वाले मनुष्य पर जानलेवा हमला भी कर देते हैं और कभी कोई वाहन भी इनको टक्कर मार कर फरार हो जाते हैं,लेकिन इस समस्या का समाधान फिर भी नहीं हो पा रहा है।
ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के लूम्ब गांव का है, जहां पर टांडा- रमाला रोड पर स्थित अल्पाइन पब्लिक स्कूल के सामने कूड़े के ढेर पर एक मृत गाय दो दिन से पड़ी है।गाय को आवारा कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं ,जिसमें से इतनी बदबू आ रही है कि स्कूल के बच्चों के साथ-साथ वहां से गुजरने वाले राहगीरों का निकलना भी बडा मुश्किल हो रहा है।
मनोज , गौतम, मनीष, प्रदीप आदि ग्रामीणों ने बताया कि ,मृत पड़ी गाय की जानकारी कई बार अधिकारियों को दी, लेकिन किसी ने भी कोई सुनवाई नहीं की।इस बारे में ग्राम प्रधान बहादुर सिंह ने बताया कि, मामला जानकारी में नहीं था,जल्द ही मृत पड़ी गाय को जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवा कर अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा।