उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा के लिए डॉ संजय तोमर को किया सम्मानित

शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच व दवाओं का निशुल्क वितरण
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। निकटवर्ती कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में डॉ करम सिंह तोमर मेमोरियल क्लीनिक में मंगलवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध दवा कंपनी मेनकाइंड द्वारा डॉ संजय तोमर को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान डॉ कर्मसिंह तोमर मैमोरियल क्लीनिक पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन समाजसेवी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ संजय तोमर ने फीता काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
शिविर में मरीजों के ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया साथ ही स्वास्थ्य संबंधी निशुल्क परामर्श भी दिया गया।
डॉ संजय तोमर, डॉ बादल प्रताप सिंह तोमर , डॉ यश प्रताप सिंह तोमर और देश की जानी मानी दवाई कंपनी मेनकाइंड के अधिकारी गौरव जैन व उनके स्टाफ के सौजन्य से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़ने शुरू हो गई थी और दोपहर तक मरीज शिविर में इलाज कराने के लिए आते रहे। डॉ संजय तोमर ने बताया कि, हर माह यह स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने सभी मरीजों से स्वास्थ्य शिविर से लाभ उठाने का आह्वान किया।