विकासखंड परिसर मे मनरेगा महिला मजदूरों ने ग्राम प्रधान व मेट के खिलाफ किया प्रदर्शन
ग्राम प्रधान ने मनरेगा महिला मजदूरों द्वारा लगाये जा रहे आरोपों का किया खंडन
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेलीl विकासक्षेत्र के शेषपुर समोधा गांव की रहने वाली दो दर्जन से ज्यादा मनरेगा की महिला मजदूर शनिवार सुबह 9:00 बजे गांव से पैदल चलकर विकासखंड परिसर पहुंचीl विकासखंड परिसर में पहुंचकर महिला मजदूरों ने ग्राम प्रधान व मेट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वह अपनी समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी संबोधित ज्ञापन सहायक पंचायत अधिकारी को सौपाl ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों एवं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में खालेगांव में स्थित एक तालाब की मनरेगा के तहत खुदाई का कार्य चल रहा है, जहां पर ग्राम प्रधान व मेट के माध्यम से हम सभी लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है, कार्य के दौरान मेट के द्वारा हम लोगों को इस भीषण गर्मी में 100 घन फिट मिट्टी खोदने के लिए कहा जाता हैl लेकिन मानक में यह नहीं हैl वही मेट द्वारा हम मजदूर को पर्याप्त काम भी नहीं दिया जाता है और फर्जी मेट व मजदूरों की हाजिरी लगाकर सरकारी धन का भी बंदर बाट किया जा रहा हैl साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि मेट अपने परिवारी जनों जो फर्जी मेट बने हुए हैं वह मौके पर काम पर भी नहीं आते हैं और उनके खाते में भुगतान भेज दिया जाता है और उनकी भी हाजिरी लगाई जाती हैl इस संबंध में जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखपुर समोधा रामसागर यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने मनरेगा की महिला मजदूरों द्वारा लगाए जा रहे हैं आरोपों का खंडन करते हुए स्वयं एवं अपने मेटो का बचाव किया और कहा की यह मजदूर जिम्मेदारी पूर्वक कोई भी कार्य नहीं करते हैं इसीलिए यह आरोप लगा रहे हैंl