राखी बांधने आई महिला व उसके पति के साथ दबंगों ने की मारपीट व छेड़खानी ।
रमेश बाजपेई
रायबरेली। कोलकाता महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद जिस तरह से पूरे भारत में आक्रोश देखने को मिल रहा है कहीं ऐसा ना हो उत्तर प्रदेश में भी कहीं एक घटना विकराल रूप ना ले ले। कोलकाता कांड के बाद भी रायबरेली का पुलिस प्रशासन सुधारने का नाम नहीं ले रहा है लगातार पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रत्येक थाना इचांर्ज को निर्देशित किया जाता है कि महिलाओं की शिकायतों का तत्काल निवारण किया जाए लेकिन ऐसा रायबरेली में बिल्कुल देखने को नहीं मिल रहा है और उनकी छवि को भी थाने में बैठे अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला रायबरेली में देखने को मिला है जहां जनपद सीतापुर थाना बिस्वा की रहने वाली महिला रेखा अग्रवाल अपने मायके फुरसतगंज अपने परिवार के साथ ईको गाड़ी से राखी बांधने जा रही थी तभी रास्ते में थाना मिल एरिया राही क्षेत्र के समीप महिला के पति की गाड़ी ऑटो में छू गई जहां ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ महिला से छेड़खानी करते हुए उसके पति को जमकर मारा पीटा। किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से महिला व उसके पति की मदद की गई।तब तक आरोपी मौके से रफू चक्कर हो चुके थे जिनका वीडियो भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुका है। फिलहाल महिला थाना मिलएरिया शिकायती पत्र लेकर गयी आरोप है कि वहां भी उसकी एक न सुनी गई अंततः थक हारकर महिला पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय न्याय की आस लेकर। लेकिन पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी ना होने पर उसने अपनी शिकायत शिकायत पेटीका में डाल दी और न्याय गुहार लगाते हुए पीड़िता ने कहा हमारा मुकदमा लिखा जाए क्योंकि जिस तरह से महिलाओं के साथ शोषण और अत्याचार हो रहा है ऐसे में गंभीर कार्रवाई भी होनी चाहिए और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करके जेल भेजने का काम किया जाना चाहिए। अब देखना है की पुलिस क्या कार्रवाई करती है।