बुजुर्ग महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप।
रमेश बाजपेई
डलमऊ रायबरेली । थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में रक्तरंजित बुजुर्ग महिला का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गई है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के वजीरगंज मजरे करकसा गांव मे खडंजा किनारे झोपड़ी में रहकर अपना जीवन यापन कर रही 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांति देवी पत्नी स्वर्गीय रामकुमार का खून से रक्तरंजित शव पाया गया बुजुर्ग महिला के मुंह और कान से खून निकला था महिला घर में अकेली थी।शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई मृतका के भाई संतराम ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर हत्या की आशंका जताते हुए बताया कि गांव का रहने वाला एक युवक अक्सर विवाद करता था और हमेशा वह महिला के साथ झगड़ा किया करता था।कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि मृतका के भाई संतराम की सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौतका कारण स्पष्ट हो पायेगा।