बडौत से सिनौली तक जुलूस के रूप में लाया गया सैनिक का शव, जन सैलाब और गगनभेदी नारों से सैनिक को सम्मान

बडौत से सिनौली तक जुलूस के रूप में लाया गया सैनिक का शव, जन सैलाब और गगनभेदी नारों से सैनिक को सम्मान

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

छपरौली।क्षेत्र के सिनौली गांव निवासी इंडियन आर्मी के 30 वर्षीय जवान अमित कुमार मान की पंजाब के गुरदासपुर में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। शनिवार को सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रात में ही शव लेने गुरदासपुर पहुंच गए थे।   मां सुखबीरी  पत्नी अन्नू बेहोश होकर गिर पड़ी, जिन्हें देखकर ग्रामीण एवं रिश्तेदार बिलख पड़े।

सोमवार को शहीद जवान का शव बड़ौत से समस्त ग्रामवासी सैकड़ों टे्क्टर एवं मोटर साइकिल व गाड़ियों पर तिरंगे झण्डे सहित शहीद जवान के पार्थिव शरीर को डीजे के साथ भारत माता की जयकारे लगाते हुए लगभग 10 किलोमीटर तक पैदल गांव तक एक जुलूस के साथ लाया गया। 

अंतिम यात्रा में जब तक सूरज चांद रहेगा,अमित मान तेरा नाम रहेगा, का नारा गूंजता रहा । बड़ौत से सिनौली तक सड़क किनारे खड़े होकर ग्रामीणों ने शहीद के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद अमित मान के अंतिम यात्रा को लोगों ने अपने मोबाइल कैमरा में कैद कर अपने पास धरोहर के रूप में रख लिया। गांव में आने के बाद शहीद जवान के  घर पर एक झलक पाने के लिए घर पर जन सैलाब उमड़ पड़ा।वहीं सभी गांववासियों व पूर्व फोजियो एवं राजनीतिक लोगों ने नम आंखों से श्रद्धाजलि अर्पित की।

 शहीद अमित के शव को खेत पर सैनिक सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार के लिए ले जाया गया । जहां पर राज्य मंत्री कृष्ण पाल मलिक , भाजपा जिलाध्यक्ष बेदपाल उपाध्याय, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय चौधरी, एसडीएम बड़ौत, अरूण उर्फ़ बोबी ,जनपद के तमाम सेवानिवृत्त फौजी ईंट भट्टा निर्माता समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह राणा टिनु प्रधान गांव प्रधान जिला पंचायत सदस्य ने शव पर पुष्पांजलि अर्पित की और जाट रेजीमेंट के सुबेदार के नेतृत्व में जवानों ने गार्ड आफ आनर एवं सलामी दी। शहीद 
अमित के छोटे भाई बिल्लू ने मुखाग्नि दी।

जूस बेचने वाले एक युवक का थूक मिलकर जूस बेचने का वीडियो वायरल