जेल के टॉयलेट में महिला बंदी ने फंदा लगाकर दी जान, पति की हत्या के जुर्म में थी बंद

जेल के टॉयलेट में महिला बंदी ने फंदा लगाकर दी जान, पति की हत्या के जुर्म में थी बंद

मैनपुरी: पति की हत्या के आरोप में निरुद्ध चल रही महिला बंदी ने जिला कारागार के शौचालय में साड़ी का फंदा लगा लिया। जेल प्रशासन द्वारा महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलूसे मृत घोषित कर दिया।

बिछवां थाना क्षेत्र के गांव देवगंज निवासी 28 वर्षीय लाली को पति धर्मेंद्र की हत्या के मामले में 24 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रविवार की शाम लाली महिला बैरक के बाहर अन्य महिला बंदियों के साथ मौजूद थीं। इस बीच वह लघुशंका जाने की बात कहकर शौचालय चली गईं। जहां साड़ी का फंदा लगा लिया।

काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली तो साथी महिला बंदियों ने शौचालय का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जबाव न आने पर धक्का मारकर दरवाजा खोला। जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन में खलबली मच गई। फंदे से उतारकर महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने लाली को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में जेल अधीक्षिका कोमल मंगलानी ने बताया कि लाली अपने पति के हत्या के आरोप में जेल में थी, बीते 30 सितंबर को ही उसके विरद्ध चार्जशीट दाखिल हुई थी। संभवत: उसके ही तनाव में उसने यह कदम उठाया।