वृंदावन में मिली आज की मीरा, जिसने कर ली श्री कृष्ण से शादी
मथुरा: वृंदावन ने प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और हर कोई भगवान कृष्ण से कोई ना कोई नाता जरुर जोड़ना चाहता है. कोई उन्हें अपना भाई मानता है तो कोई सखा लेकिन वृंदावन में एक ऐसी महिला भी है जिन्होंने भगवान कृष्ण से शादी कर उन्हें अपना पति मान लिया. महिला भगवान कृष्ण के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखती है और उन्हीं के नाम का सिंदूर भी लगाती है.
कटरा की रहने वाली राधा जिन्हें लोग आज की मीरा भी कहते है. उन्होंने बताया कि बचपन से ही भगवान की भक्ति किया करती थी. उन्होंने बताया कि बचपन में जब वो माँ के साथ घर के पास कृष्ण मंदिर में जा कर अपनी माँ को कृष्ण का शृंगार करते हुए देखती थी तो उन्होंने भगवान कृष्ण का स्वरूप बेहद पसंद आता है. वह उन्हें सिर्फ़ देखती ही रह जाती थी और इस तरह भगवान कृष्ण को निहारते-निहारते उन्हें भगवान से प्रेम हो गया. उन्होंने बताया कि काफी सालों तक उन्होंने भगवान कृष्ण को अपने प्रीतम रूप में माना और उसी प्रेम के चलते 1993 में उन्होंने अपना घर भी छोड़ दिया. फिर वृंदावन मथुरा समेत भगवान कृष्ण से जुड़े अलग-अलग स्थानों पर जा कर दर्शना करने लगी.
कैसे हुई भगवान से शादी
राधा ने बताया कि 2012 जब उनकी माँ की तबियत खराब हुई तो उनकी माँ ने इच्छा जताई कि उन्हें अपनी बेटी का विवाह देखना है लेकिन कृष्ण से प्रेम करने के कारण उन्हें किसी से विवाह नहीं करना था. इस परेशानी का हाल पाने के लिए राधा द्वारिकाधीश मंदिर में गई और वही उन्होंने ठान लिया कि उन्हें कृष्ण से ही विवाह करना है. साल 2012 में उन्होंने गुजरात के रुक्मणी मंदिर में भगवान कृष्ण से शादी कर ली और अब उन्हें अपने साथ लेकर चलती है. उनके नाम का सिंदूर भी लगती है और उनके लिए करवा चौथ का व्रत भी रखती है.