महाराजा अग्रसेन की जयंती की धूम, एक ईंट व एक रुपये के सहयोग की परंपरा महाराजा अग्रसेन की देन : नरेश गुप्ता
संवाददाता अमित जैन
छपरौली। कस्बे में स्थित श्री सनातन धर्म ठाकुरद्वारा मन्दिर में महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई गई ,जिसमें कस्बे के व्यापारियों ने सांध्यकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। श्रद्धालुओं ने धूमधाम से महाराजा अग्रसेन जंयती महोत्सव कार्यक्रम मनाया। महोत्सव में समाज को एकजुट करने का आह्वान किया गया। शुभारंभ हवन पूजन के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्रधान नरेश गुप्ता व आचार्य संदीप गुप्ता ने समाज के लोगों को एकजुट होने व महाराज अग्रसैन के विचारों, सिद्धांतों पर चलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि, महाराजा अग्रसेन ने एक ईंट और एक रुपए सिद्धांत की घोषणा की थी, जिसके अनुसार नगर में आने वाले हर नए परिवार को नगर में रहने वाले प्रत्येक परिवार की ओर से एक ईंट और एक रुपए दिया जाता था। इसका मकसद होता था कि, ईंटों से वह घर का निर्माण कर सके और रुपए से अपना व्यापार शुरू कर सके।
बताया कि,महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज ही नहीं, बल्कि सभी जाति एवं वर्ग के प्रिय एवं हितैषी थे। इस दौरान समाज के प्रधान नरेश गुप्ता, राकेश, नंदकिशोर गुप्ता,दीपक गुप्ता, रामभरोसे गुप्ता, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दिनेश बंसल, मोनू गुप्ता, सुशील गुप्ता, सोनू गुप्ता, निशांत जिंदल, आयुष गुप्ता आदि मौजूद रहे।