एक्शन ऐड ने किया एचआरडीएस को सम्मानित, शामली को भी मिला बेस्ट एचआरडी अवार्ड

एक्शन ऐड ने किया एचआरडीएस को सम्मानित, शामली को भी मिला बेस्ट एचआरडी अवार्ड
कांधला। एक्शन ऐड एसोसिएशन, इंडिया के द्वारा जनपद शामली के रिजवान सैफी को सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर नेशनल स्तर पर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, सीडी देशमुख ऑडिटोरियम दिल्ली में बेस्ट वर्क अवार्ड दिया गया।  एक्शन ऐड एसोसिएशन दुनिया के 45 से अधिक देशों और पूरे भारत के सभी राज्यों में सामाजिक मुद्दों पर गरीब, कमजोर, पिछड़े और वंचित समुदाय को मुख्य धाराओं से जोड़ने के लिए कार्य कर रही है। एक्शन ऐड इंडिया द्वारा 25 राज्यो से आए मानव अधिकार रक्षकों (एचआरडीएस) को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमे उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के एचआरडी रिजवान सैफी को बेस्ट वर्क अवार्ड के लिए चुना गया । एक्शन ऐड इंडिया के डायरेक्टर संदीप छाछरा, रीजनल डायरेक्टर खालिद चौधरी,  राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के जनरल सेक्रेटरी देवेंद्र जी, प्रोग्राम ऑफिसर फराज अहमद जी द्वारा रिजवान सैफी को अवार्ड  और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। रिजवान सैफी द्वारा बताया गया कि आज इस अवॉर्ड का असली श्रेय खालिद चौधरी, अकरम अख्तर चौधरी, फराज अहमद, हर्ष मंदर, मेरे माता पिता और तमाम मेरे उन गुरुजनों और साथियों को जाता है जिन्होंने हमेशा मुझे मार्गदर्शित किया है।