दबंग ने दलित महिला के साथ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए की मार पिटाई
दलित महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को किया गिरफ्तार
हापुड़
थाना हापुड़ देहात क्षैत्र के गांव धनौरा में दलित महिला पट्टे पर मिली जमीन से चारा काट रही थी तो तभी पास के खेत का मालिक टैक्टर पर सवार होकर आया और दलित के खेत की तारबंदी खम्बो को टैक्टर से तोड़ दिया और पट्टे की जमीन के पास बने भरे को जोत दिया । तभी चारा काट रही दलित महिला ने इसका विरोध किया तो खेत के दबंग मालिक ने उस महिला को अप शब्द कह कर मार पिटाई कर भगा दिया जब दलित महिला ने इस की शिकायत दबंगई दिखाने वाले व्यक्ति के के घर की तो दलित महिला को वहा से भी अपशब्द कहकर भगा दिया । दलित महिला ने परेशान होकर पुलिस को 112 पर सूचना दी जब पुलिस ने वहा पर तारबंदी खंभे टूटे देखे तो टैक्टर चालक को टैक्टर सहित पुलिस अपने साथ ले गई
अब देखना होगा कि पुलिस इन दबंग लोगो के खिलाफ कारवाई करती है या नहीं