ग्रेटर नोएडा में झील की जमीन पर बन रहे अवैध विला, प्रशासन से जांच की मांग

ग्रेटर नोएडा में झील की जमीन पर बन रहे अवैध विला, प्रशासन से जांच की मांग

ग्रेटर नोएडा: शहर के साइड सी, तीलपता  गोल चक्कर के पास स्थित झील की जमीन पर अवैध रूप से विला निर्माण किए जाने का मामला सामने आया है। इस निर्माण कार्य को ESCON Infra Realtor Private Limited नामक कंपनी द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस मामले में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने और जांच कराने की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार, यह विला "पनाचे" नाम से बनाए जा रहे हैं, जिनकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये प्रति यूनिट है। बताया जा रहा है कि भोले-भाले लोगों को गुमराह कर इन विला को बेचा जा रहा है। इस निर्माण कार्य के लिए क्या उचित अनुमति ली गई है, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

भारतीय किसान संगठन एकता ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और अवैध निर्माण को रोकने की मांग की है। संगठन ने यह भी दावा किया है कि इससे पहले भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

विरोध करने वालों का कहना है कि झीलों की जमीन पर इस तरह के निर्माण कार्य न केवल अवैध हैं, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई की जाए, ताकि अवैध निर्माण पर रोक लगाई जा सके।

इस मामले में जिलाधिकारी कार्यालय से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन जनता की मांग को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन जल्द ही इस मामले पर ध्यान देगा और उचित कदम उठाएगा।