महायज्ञ का आयोजन कर विधिवत महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
ब्यूरो इसरार अंसारी
मवाना रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मवाना खुर्द में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जयंती की पूर्व संध्या पर महायज्ञ का अयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवम् महर्षि दयानंद सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए जिसमे मुख्य रुप से संस्था की कार्यकारणी निर्देशिका डा उर्मिला मोरल, संस्था निदेशक सोनू यादव, डी एस डब्लू डॉ रूचिका गुप्ता, अकादमी निदेशक संजीत सिंह, , डीन निधि शर्मा, आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर डॉ मोरल ने कहा कि समाज कल्याण मे महर्षि दयानंद सरस्वती का अभिन्न योगदान रहा तथा सभी को उनके आदर्शो का अनुसरण करना चाहिए,जिस प्रकार स्वामी जी ने अपने जीवन में सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला तथा उसी प्रकार हमे भी अपने जीवन में सामाजिक कार्यों को करना चाहिए। स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने कौशल एवम निष्ठा पूर्वक समझ की स्थापना की । महायज्ञ के अयोजन में मुख्य रूप से बी ए छात्र आर्य लोमस पोसवाल की भूमिका रही तथा महाविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रम के 500 से अधिक छात्र छात्राओं एवम् सभी शिक्षको ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवेश प्रभारी सुमित काकरण चीफ प्रॉक्टर राहुल पोसवाल,अंकुश गोरियान, सतेन्द्र भाटी,तथा सभी शिक्षको का योगदान रहा