आवेदन पूर्ण करने को तीन दिन का मौका
चित्रकूट: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिले के किसानों, मत्स्यपालकों ने आनलाइन आवेदन किए हैं। इस संबंध में सहायक निदेशक मत्स्य डीएस बघेल ने बताया कि इन 465 आवेदन पत्रों में 48 मानक के अनुरूप पाए गए हैं। बाकी में अपूर्ण अभिलेख पाए जाने पर इनको मत्स्यपालकों को वापस कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इनसे अनुरोध किया गया है कि वे आवेदन पत्रों को तीन दिन में पूरा करके कार्यालय में उपलब्ध करा दें अन्यथा आवेदन पूर्णतया निरस्त माने जाएंगे। बताया कि जिन के आवेदन सही पाए गए हैं, उनकी सूची कार्यालय में प्रदर्शित की गई है।