सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

चित्रकूट: पटेल सेवा संस्थान बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति ने भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयन्ती जनसेवा इण्टर कालेज में बड़े धूमधाम से मनाई। सीएल साहू सहायक निदेशक बचत चित्रकूट ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित किया।

पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पटेल, प्रबन्धक कमलेश सिंह पटेल, बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति कुलदीप सिंह पटेल के नेतृत्व में जयन्ती मनाई गई। आरक्षण बचाओ समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं उदय भान सिंह ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के उन विचारों पर प्रकाश डाला, जो देश की अखंडता को पिरोने का काम किया था। आज देश मे उनकी त्याग परिश्रम को आज पूरा देश याद कर रहा है। सरदार पटेल पर जयन्ती में संगीत ने समा बांध कर लोगों का सरदार वल्लभ भाई पटेल के गीतों का आनंद उठा संस्थान के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह पटेल, कुलदीप सिंह पटेल ने जिले के मेधावी छात्र-छात्रों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रस्त्रिपत्र अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर सदर विधायक अनिल प्रधान, जिला पंचायत मीरा भारतीय, केशव यादव, सविता पाल, मौसमी कोटॉर, बिजय सिंह, आलोक पटेल, आर के एजेंसी यसवंत सिंह पटेल, अभिलाषा पटेल, कैलाश वौद्ध, केके सिंह पटेल, दिलीप सिंह पटेल, संस्थान मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।