बाइकों की भिडंत में एक युवक की मौत, दो घायल

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायलों को किया गया रैफर
बिडौली-चौसाना मार्ग स्थित सकौती गांव के पास हुआ हादसा
शामली। झिंझाना के बिडौली-चौसाना मार्ग स्थित गांव सकौती के निकट शनिवार को बाइकों की हुई जोरदार भिडंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंुची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो की हालत चिंताजनक होने के कारण रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गांव कमालपुर निवासी सतवीर पुत्र हरिसिंह अपनी बाइक पर सवार होकर चौसाना किसी काम से गया था। शाम के समय जब वह वापस लौट रहा था तो बिडौली-चौसाना मार्ग स्थित गांव सकौती के निकट बिडौली की ओर से आ रहे एक अन्य बाइक सवार साबिर पुत्र इरशाद व शाहिद पुत्र राशिद निवासी बूढाखेडा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर के साथ बाइक की भिडंत हो गयी जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना तुरंत झिंझाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने सतवीर को मृत घोषित कर दिया जबकि साबिर व शाहिद की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सतबीर की मौत से परिजनों में भी कोहराम मच गया और वे मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।