वार्ड प्रोत्साहन समिति की नई पहल वार्ड में गंदगी साफ करने वाले सफाई कर्मियों को किया सम्मानित।

वार्ड प्रोत्साहन समिति की नई पहल वार्ड में गंदगी साफ करने वाले सफाई कर्मियों को किया सम्मानित।


मवाना इसरार अंसारी। बुधवार को नगर पालिका परिषद मवाना कि प्रोत्साहन समिति के कार्यकर्ताओं ने नगर के वार्ड 22 में सुबह शाम झाड़ू कूड़ा एवं गंदगी साफ करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन समिति ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि मोहल्ला मुन्नालाल वार्ड 22 एलडी कॉलेज के सामने समाजसेवी एवं वार्ड पड़ोस वाली समिति की महा सचिव शेफाली अग्रवाल के निवास पर एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व हस्तिनापुर विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि उपस्थित रहे। इसके साथ ही महिला एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रियाजुद्दीन मलिक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष नूर मोहम्मद एवं पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि द्वारा वार्ड 22 में सुबह-शाम झाड़ू कूड़ा सफाई व्यवस्था आदि करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि ने समिति के आयोजन पर बोलते हुए कहा की सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करना एक समाज में अच्छा कार्य है इससे सफाई कर्मियों में हौसला बुलंद होता है। इस दौरान सफाई कर्मियों ने कार्यक्रम के आयोजकों का धन्यवाद दिया। वार्ड प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने कहा कि हमारे सफाई कर्मचारी जहां तन मन से वार्ड की साफ सफाई करते हैं उन्हें प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य भी बनता है,महिला एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रियाजुद्दीन मलिक ने कहा कि हमारे सफाई कर्मचारी सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हैं जिसके कारण आज हमारा वार्ड पूरी तरह से साफ सुथरा दिखाई देता है उन्होंने सफाई कर्मचारियों का दिल से स्वागत किया। वार्ड प्रोत्साहन समिति द्वारा आज सम्मानित हुए सफाई कर्मियों में सफाई सुपरवाइजर मनोज चरणदास सफाई सहायक नरेश विकास रोहित प्रवीण सुरेंद्र नीरज जितेंद्र पिंटू आदि सफाई कर्मचारी सम्मानित किए गए। इसके अलावा प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष नूर मोहम्मद महिला एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रियाजुद्दीन मलिक फिल्म समिति कार्यकर्ता शोएब कुरैशी को शील्ड देकर उनका विशेष सम्मान किया।