जान जोखिम में कीचड़ भरें रास्ते से गुजरने को मजबूर मौहम्मदपुर शकिस्त के लोग।
बहसूमा परविंद्र कुमार जैन। हस्तिनापुर विकास खंड के गांव मौहम्मदपुर शकिस्त गांव में बीते कई महीनों से रास्ता पूरी तरह से कीचड़ युक्त पानी से भरा हुआ है जहां लोग एक दूसरे के घरों में होकर निकलने को मजबूर हैं कई बार शिकायत के बावजूद भी ग्राम प्रधान तथा अन्य अधिकारियों द्वारा कीचड़ युक्त रास्ते की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जहां ग्रामीण शिकायत करते करते परेशान हो गए हैं तो वहीं कीचड़ युक्त गंदे पानी से लगातार फैल रही बिमारियों से भी ग्रामवासी परेशान हैं। ग्रामवासी कीचड़ युक्त रास्ते से न जाकर दूर घूमकर दूसरे रास्ते से आते हैं या आसपास बने घरों में होकर निकलने को मजबूर है। लेकिन इस ओर न तो ग्राम प्रधान द्बारा ध्यान दिया गया है और न ही गांव में अधिकारियों द्बारा आकर देखा गया है।इस रास्ते से वाहन निकलना तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद भी ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव या अन्य अधिकारियों द्बारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है। बता दें कि हस्तिनापुर विकास खंड के गांव मोहम्मदपुर शकिस्त में बीते कई महीनों से मुख्य रास्ता कीचड़ युक्त है जहां हर समय गांव के नलों का पानी भी जाता रहता है। रास्ते के अलावा ने तो मुख्य मार्ग पर नाले का निर्माण किया गया और न ही रास्ता ठीक हो पाया है। एक रास्ते की वजह से उस रास्ते से निकलने वाले ग्रामीणों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोग पैदल भी अपने घर से उस रास्ते के जरिए बाहर नहीं निकल सकते। इसकी शिकायत भी कई बार ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान से की गई है लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया और ना ही पंचायत सचिव ने इस तरफ ध्यान दिया। पानी एक जगह ठहरने से आसपास के घरों में बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि हमने इस रास्ते को लेकर कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत भी की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।