फसल बोने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने प्रशासन की ढील कहीं बिगड़ना दे आपसी सौहार्द

मवाना इसरार अंसारी। ग्राम बिसौला में खेत में फसल उगाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए पुलिस के आने के बाद फसल उगाने की कोशिश करने वाले को पुलिस ने हड़काया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। बता दें कि ग्राम बिसौला में उस्मान का खेत है और उसके बराबर में ही अपिल कपिल का भी खेत है रविवार को अपिल खेत में बीज लेकर फसल बोलने के लिए पहुंचा तो जानकारी मिलने पर उस्मान ने खेत पर पहुंचकर पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा अपिल कपिल को जमकर हड़काया और कोई आदेश न आने तक जमीन पर कुछ भी बुआई ना करने को कहा। पीड़ित उस्मान ने बताया कि इससे 31 दिसंबर को भी अपिल कपिल ने मेरी गेंहू की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया था जिसकी शिकायत लावड़ चौकी और थाना इंचौली में की गई थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की जिस कारण रविवार को एकबार फिर अपिल और कपिल मेरे खेत में बुआई करने पहुंच गए थे । अपिल कपिल दबंगई से मेरे खेत को कब्जाना चाहते हैं और अधिकारियों की सांठ गांठ से यह कदम उठा रहे हैं। बता दें कि पूर्व में भी जमीन की पैमाइश को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ चुके हैं अधिकारियों की ढील कहीं करा न दें सांप्रदायिक झगड़ा,
चकबंदी सीओ की लापरवाही के कारण दोनों समुदाय के लोग आए दिन आपस में भिड़ जाते हैं। पीड़ित उस्मान ने बताया कि खसरा खतौनी में यह जमीन मेरी है चकबंदी के बाद मेरी जमीन को चढ़ाने में लापरवाही की जा रही है जिस कारण मुझे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।