हादसे में पालिका जेसीबी मशीन से टूटी थी कब्रिस्तान की दीवार आज तक नहीं हुआ समाधान

हादसे में पालिका जेसीबी मशीन से टूटी थी कब्रिस्तान की दीवार आज तक नहीं हुआ समाधान

कब्रिस्तान कमेटी अधिकारियों से शिकायत कर हो चुके हलकान पूर्व पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब ने हादसे में मृतक पीड़िता को दिया था एक लाख रुपयों का अनुदान लेकिन कब्रिस्तान की दीवार का नहीं हुआ समाधान,,,,
मवाना इसरार अंसारी। बता दें कि विगत दिनों पालिका द्वारा चलाई जा रही जेसीबी मशीन से पाली का चालक की लापरवाही के चलते नाबालिक बच्चों द्वारा जेसीबी सिखाने के दौरान नगर निवासी एक युवती की मौत हो गई थी जिसमें जेसीबी द्वारा सत्यों वाले कब्रिस्तान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके चलते घटना को लेकर थाने एवं पालिका में काफी हंगामा हुआ था इस दौरान पालिका अध्यक्ष मोहम्मदअय्यूब ने मृतक युवती के परिजनों को एक लाख रुपया देकर मामला शांत कर लिया था लेकिन कब्रिस्तान की दीवार पर किसी ने अपना ध्यान आकर्षित नहीं किया। बुधवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष वह बसपा के भावी प्रत्याशी  इमरान अंसारी के साथ कब्रिस्तान कमेटी के लोग सत्यों वाले  कब्रिस्तान पर इकट्ठा हुए कब्रिस्तान में 5 महीने पहले नगरपालिका की जेसीबी मशीन से दीवार ढह गई थी जो अभी तक कितनी बार ज्ञापन देने के बाद भी नहीं बनी  नगर अध्यक्ष इमरान अंसारी ने ईयो मवाना से कब्रिस्तान के संबंध में वार्ता की और बताया की बाहर के आपराधिक लड़के कब्रिस्तान में आ जाते हैं और अंदर शराब सुल्फा का सेवन करते हैं और मना करने पर झगड़ा करने पर आमादा रहते हैं। अधिशासी अधिकारी राजीव जैन ने समस्या सुनकर तुरंत नगर पालिका की टीम को निरीक्षण के लिए भेजा और आश्वासन दिया इसमें जल्द से जल्द दीवार कराई जाएगी। इस दौरान इमरान अंसारी नईम मलिक हाजी कमरुज्जमा नौशाद इलाही राशिद अंसारी राकिब अंसारी शहजाद अंसारी इरशाद राजपूत अबरार अंसारी बब्बू भाई एहतेशाम मलिक राकीब अंसारी बिट्टू अंसारी हिमायू भाई आदि रहे