दिल्ली आंदोलन में शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली आंदोलन में शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि
सरकार से किसानों से किए वादे जल्द पूरे करने की मांग
किसान संगठनों ने नगर पालिका में आयोजित किया कार्यक्रम का आयोजन

शामली। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान विभिन्न बार्डरों पर शहीद हुए किसानों को शनिवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर सभी ने एकस्वर ने सरकार से किसानों से किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की भी मांग की।
जानकारी के अनुसार शनिवार को भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन की एक बैठक नगर पालिका सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान विभिन्न बार्डरों पर शहीद हुए किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। बैठक में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में सरकार से किसानों से किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग भी उठाई। बैठक की अध्यक्षता किसान मजदूर भारतीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने की। उन्होंने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसान दिन रात बार्डरों पर तीन कृषि कानूनों को समाप्त करने की मांग पर बैठे रहे। किसानों की एकजुटता के कारण ही केन्द्र सरकार को इन तीनों काले कानूनों को वापस लेने के लिए बाध्य होना पडा, यह किसानों की बहुत बडी जीत है लेकिन सरकार ने किसान आंदोलन समाप्त करने के दौरान किसानों से कई वादे भी किए थेे जो आज तक पूरे नहीं किए गए। उन्होंने सरकार से वादों को जल्द पूरा करने की मांग की। इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. राजवीर सिंह मुंडेट, किसान मजदूर भारतीय संगठन के सचिव मा. जाहिद, जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, आमिर अली, डा. आशू चौधरी, विनोद निर्वाल, अजय त्यागी, तसव्वर अली, नौशाद अली, उदयपाल सिंह, डा. गुलजार खान, हाजी शाहदीन, राव अरशद, फिरोज, उदयवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, धीरसिंह, राजपाल सिंह चौहान, फाजिल हसन, दिलबर, विजयपाल, शाहनवाज आदि भी मौजूद रहे।