नंदूप्रसाद में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस
शामली। शहर के मोहल्ला नंदू प्रसाद में संविधान दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर अतिथि के रूप में पधारे निवर्तमान नपा चेयरमैन अरविंद संगल ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पुष्प अर्पित कर भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। शनिवार को शहर के मोहल्ला नंदू प्रसाद में देवेंद्र धीगान के आवास पर संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन नपा अरविंद संगल ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में 26 नवम्बर की अपनी खास अहमियत है। इसी दिन भारत ने अपने संविधान को अंगीकृत किया था। 1946 में संविधान बनाने के लिए संविधान सभा का गठन किया गया। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान की रचना में 02 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा। 26 नवम्बर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ। 26 जनवरी 1950 कोे संविधान को लागू किया गया। संविधान ही हमें एक स्वतंत्र देश का स्वतंत्र नागरिक होने की भावना का एहसास कराता है। जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बबनकर हमे हमारा कर्तव्य याद दिलाते हैं, वहीं, इसमें दिए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप मायूस ने किया। इस अवसर पर देवेंद्र धवन, घनश्याम पारचा, दिनेश गहलोत, देवेंद्र बिड़ला, राजेश धीगान, राजन पाहिवाल, जय गहलोत, राजकुमार भंवर, देवीदास धवन, अशोक पारचा, मनीष गहलोत, सचिन तेश्व, हंसराज पारचा, नीरज चंदेल, जितेंद्र चंद्रा, दीपक बिड़ला, प्रवीण वाल्मीकि, अमित बिड़ला आदि उपस्थित रहे।