छात्रसंघ चुनाव बहाल किए जाने की मांग को प्रदर्शन रालोद छात्रसभा ने मुख्यमंत्री से को भेजा ज्ञापन

छात्रसंघ चुनाव बहाल किए जाने की मांग को प्रदर्शन रालोद छात्रसभा ने मुख्यमंत्री से को भेजा ज्ञापन
शामली। राष्ट्रीय लोकदल छात्रसभा ने छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द चुनाव बहाल किए जाने की मांग की। जानकारी के अनुसार सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल छात्रसभा के जिलाध्यक्ष आर्यन चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। आर्यन चौधरी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कई सालों से नहीं कराए गए हैंजिसके कारण छात्र-छात्राओं को अपनी समस्या रखने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि सभी कालेजों व  यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द कराए जाएं ताकि छात्रों को अपनी बात रखने में आसानी हो। इसके अलावा जनपद शामली में मेडिक्ल व आईआईटी कालेज की व्यवस्था कराए जाने की भी मांग उठायी गयी। मौके पर लक्ष्य बालियान, केशव मलिक, रोहित कालखंडे, दीपक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।