स्मैक तस्कर ने गांव में तस्करी से कर रखी है संपत्ति अर्जित
कांंधला। पुलिस ने क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत से स्मैक तस्कर के भाई को तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर पकड़े गए स्मैक तस्कर को शराब में थाने से जमानत दे दी। मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत सहित क्षेत्र के कई गांवों में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। पुलिस समय-समय पर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी करती रहती है। गत दिवस बृहस्पतिवार को एसओजी टीम व पुलिस ने स्मैक तस्करों के कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश देते हुए सफलता प्राप्त की थी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत सें स्मैक तस्कर अरशद उर्फ काला के छोटे भाई नदीम पुत्र जिंदा को स्मैक तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। पुलिस ने पकड़े गए स्मैक तस्कर को हिरासत में लेते हुए थाने ले आई थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने स्मैक तस्कर से सांठगांठ करते हुए खेल कर दिया, और पकड़े गए स्मैक तस्कर नदीम को 11 बोतल देसी शराब रसीला संतरा के आरोप में अभियोग दर्ज करते हुए थाने से ही जमानत दे दी। स्मैक तस्कर अरशद उर्फ काला के भाई को थाने से ही जमानत मिल जाने पर मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्र बताते हैं कि स्मैक तस्कर अरशद उर्फ काला ने नशीले पदार्थों की तस्करी कर अवैध रूप से संपत्ति भी अर्जित कर रखी है। चर्चा है कि स्मैक तस्कर अरशद उर्फ काला गंगेरु पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों कें रिलेशन में रहता है, और जब जब ग्रामीणों की आवाज पर पुलिस दबिश देने पहुंचती है तो स्मैक तस्कर अरशद उर्फ काला अपना दामन बचाने के लिए निर्दोष लोगों को अपनी भेंट चढ़ा देता है, और पुलिस भी स्मैक तस्कर के कार्य में सम्मिलित होकर बेगुनाह लोगो को जेल भेजने से भी नहीं कतराती। फिलहाल तो स्मैक तस्कर के भाई को थाने से जमानत मिलने पर मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।