कक्षा सात की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई ना होने पर तहसील समाधान दिवस में पहुंचे परिजन एसपी देहात केशव कुमार से की शिकायत।

कक्षा सात की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई ना होने पर तहसील समाधान दिवस में पहुंचे परिजन एसपी देहात केशव कुमार से की शिकायत।

इसरार अंसारी
 मवाना । नगर के एक कालेज में पढ़ने वाली कक्षा सात की छात्रा के साथ आए दिन कालेज आते जाते मनचले फब्तियों से परेशान होकर पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर एसपी देहात केशव कुमार से की है। वही जानकारी होने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कॉलेज की छुट्टी होने के बाद पुलिस के साथ नगर के मेन रोड पर फ्लैग मार्च किया लेकिन मनचलों का कोई पता नहीं लग सका प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं के कॉलेज आने के समय तथा छुट्टी के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

पीड़ित लड़की के परिजनों ने एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग उठाई है। बता दे कुछ जहां प्रदेश सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ आगे बढ़ रही है तो वही पुलिस के ढुलमुल रवैया से मनचले के हौसले बुलंद हो रहे हैं। शनिवार को संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में पहुंची मोहल्ला हीरालाल अशोक विहार कॉलोनी निवासी छात्रा की मां ने एसपी देहात केशव कुमार को प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले से अवगत कराया प्रार्थना पत्र में बताया कि पीड़िता का परिवार निहायत गरीब परिवार है लेकिन सरकार के नारे के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अमल करते हुए छात्रा के पिता रिक्शा चलाकर मेहनत मजदूरी करते हैं तथा छात्रा की मां घरों में बर्तन चौका कर परिवार का पालन पोषण कर बेटी को पढ़ा रहे हैं। बीते 26 नवंबर को छात्रा अपने स्कूल में पढ़ने के लिए जा रही थी तभी कॉलेज में एक नामजद तथा दो अज्ञात युवक आए और छात्रा से छात्रा की मां को बीमार बताते हुए घर ले जाने की बात कहने लगे छात्रा ने किसी प्रकार की जल्दबाजी ना कर एक अध्यापक के फोन से अपने घर फोन मिला कर जानकारी ली जिस पर मां के बीमार होने की खबर झूठ साबित होने पर छात्रा ने देखा तो उक्त तीनों आरोपी वहां से फरार हो चुके थे पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी परिजनों ने सुरक्षा के दृष्टिगत थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी के चलते परिजनों ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर समस्याएं सुन रहे अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। वही छेड़छाड़ की घटना से अजिज होकर प्रधानाचार्य ने एसडीएम अखिलेश यादव को पूरी घटना से अवगत करवाया और कार्यवाही की मांग करते हुए कॉलेज की छुट्टी होते ही पुलिस को साथ लेकर नगर के मेन रोड पर पैदल मार्च किया । एसपी देहात केशव कुमार ने तत्काल प्रभाव से मनचले युवकों के खिलाफ अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।