मेरठ में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में आयुर्वेदिक उपचार के लिए उमड़ी मरीजों की भीड़।।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कसेरू बक्सर, मेरठ में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला* का आयोजन किया गया।
आरोग्य मेले की बढ़ती लोकप्रियता के परिणामस्वरूप शिविर में लोग आयुर्वेद के इलाज के लिए दूर दूर से आए।
डॉ ऋतु सांगवान चिकित्सा अधिकारी द्वारा मरीजों का आयुर्वेदिक औषधियों द्वारा उपचार किया गया।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसेरू बक्सर मेरठ में कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुख्यमंत्री आरोग्य मेला को संचालित किया गया ।ऐसे में नागरिक को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने को ध्यान में रखते हुए आरोग्य स्वस्थ्य मेले में आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया । डॉक्टर ऋतु सांगवान चिकित्सा अधिकारी* एवम् समस्त स्वास्थ्य टीम के साथ मिलकर आयुर्वेद चिकित्सा प्रदान की गई, जिसमे डॉक्टर ऋतु सांगवान ने रोगियों को आयुर्वेदिक उपचार का भरपूर लाभ दिया। डॉक्टर ऋतु सांगवान ने जनसामान्य में आयुर्वेद का हमारे जीवन में क्या महत्व है इसके विषय में लोगों को जानकारी दी ।आयुष क्वाथ , अश्वगंधा चर्ण, रसायन वटी, संशमनी वटी आदि रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक औषधियों का निशुल्क वितरण भी किया गया। डायरिया ,निमोनिया ,बदलते मौसम मे होने वाले रोगों से कैसे बचाव किया जाए व अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी दी।डॉक्टर ऋतु सांगवान , डॉ गौरव पवार, धनीराम , संजय कुमार ,प्रमोद यादव ,शालिनी ,पिंकी आरोग्य स्वस्थ मेले में रहे ।लोगों ने आयुर्वेद उपचार का भरपूर लाभ लिया ।समस्त स्वास्थ्य टीम की प्रदान की गई सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की।