नेहरू युवा केन्द्र बागपत ने किया 45 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान पर 45 दिवसीय कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत 25 युवतियों को सॉफ्ट टॉयज, जूट प्रोडक्ट और सजावटी सामान आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शिविर का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने फीता काटकर किया और बताया कि, सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैरान, जिसके माध्यम से युवाओं को जरूरी कौशल एवं अनुभव प्रदान कर स्वावलंबी बनने के अवसर प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क है, जिसमें कोर्स की सामग्री भी नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं आरसेटी के निदेशक शशि यादव ने प्रतिभागियों को कोर्स के विवरण और प्रमाण पत्र के महत्व से अवगत कराया। कोर्स की ट्रेनर निकिता ने प्रतिभागियों का परिचय लिया और कोर्स संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अमन कुमार, साहिल, देवांश, सुषमा त्यागी, शादाब आदि मौजूद रहे।