राष्ट्रीय अटल अवार्ड से दिल्ली में नवाजी गई 12 विभुतियां
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली के विज्ञान भवन में नवम् राष्ट्रीय अटल सम्मान समारोह व संगीतमय अटल गाथा का आयोजन किया गया , जिसमें बागपत से भी काफी लोगों ने भाग लिया।आयोजन अटल सम्मान समारोह ट्रस्ट ने किया, जिसके आयोजक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि भुवनेश सिंघल रहे।
इस मौके पर दुबई से पधारे याकूब मूसा मोहम्मद ने मुख्य अतिथि व दिल्ली विधानसभा के मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष अजय महावर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर कन्हैया मित्तल प्रसिद्ध भजन गायक, यशपाल शर्मा हरियाणा फिल्म कलाकार, अजय भाई दिल्ली कथा वाचक, दिव्या काकरान महिला रेसलर, शबना शशिधरन, नृत्यांगना, केरल, प्रभु चन्द्र मिश्रा बिहार, प्रीति गुप्ता पार्षद, वीरेंद्र मेहरा, ओमप्रकाश परमार, राजीव गुप्ता, रवि कुमार वार्ष्णेय, अनुज माथुर राजस्थान मेजर जनरल को राष्ट्रीय अटल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सभी अवॉर्डियों का 51 वेदपाठी ब्राहमणों द्वारा शंखनाद व मंत्रोचार के साथ सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी व संचालन भुवनेश सिंघल व प्रसिद्ध एंकर संतोष टंडन ने किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, अटल सम्मान समारोह के वाईस चेयरमैन नीरज गुप्ता व डिप्टी चेयरमैन नवीन तायल, पद्मश्री नलिनी-कमलनी, गायक कुमार विशु, माटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा, सोनाटेक कंपनी के मालिक हंसराज रेल्हान, रोशन कंसल, आदि उपस्थित रहे।