अलीगढ़ बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए विशेष टीकाकरण की हुई शुरुआत।
अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आदेश अनुसार पूरे प्रदेश में बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए विशेष टीकाकरण की शुरुआत की है।
टीकाकरण कार्यक्रम में नवजात बच्चों से लेकर पाँच साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जिससे बच्चों में होने वाली गम्भीर बीमारियों से बचाया जा सके।
दरअसल मामला थाना सासनी गेट के अंतर्गत पला साहिबाबाद स्वास्थ्य केंद्र का है । जहाँ आज प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार नवजात बच्चों से लेकर पांच साल तक के बच्चों को विशेष टीकाकरण लगाने का कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा की गई। कार्यक्रम में बच्चों में होने वाली गम्भीर बीमारियों के बारे में बताया गया । एव टीकाकरण से उन गम्भीर बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम 9 जनवरी से 20 जनवरी तक बच्चों के विशेष टीकाकरण का कायक्रम किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्र की संचालिका अंशु सकसेना ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार स्वास्थ्य केंद्र पर होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के उद्देश्य से केंद्र के सभी कर्मचारियों का सहयोग लिया जाता है। जिससे सरकार की नीतियों को सफल बनाया जा सके ।