अलीगढ़ सर्दी बढ़ने की वजह से बड़ी बिजली की खपत , बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को बिजली इस्तेमाल को लेकर किया सचेत
अलीगढ़
लगातार उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर यहां के निवासी सर्दी से बचने के लिए हीटर एवं अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसकी वजह से बिजली की खपत भी बढ़ गई है। बिजली की खपत बढ़ने की वजह से बिजली विभाग के उपकरणों पर लोड बढ़ रहा है। उपकरणों पर लोड बढ़ने की वजह से नियमित तौर पर बिजली की कटौती की जा रही है।
दरअसल अलीगढ़ में सर्दी का प्रकोप बढ़ने की वजह से बिजली कटौती की समस्या भी बढ़ गई है। जब इस बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के साथ-साथ अलीगढ़ में सर्दी का प्रकोप बढ़ने की वजह से बिजली कटौती की समस्या उत्पन्न हुई है। सर्दी से बचने के लिए लोग हीटर एवं अन्य बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं । इस वजह से अन्य महीनों की अपेक्षा इन महीनों में बिजली का इस्तेमाल उपभोक्ताओं के द्वारा किया जा रहा है । मार्केट में सर्दी से बचने वाले जो उपकरण बेचे जा रहे हैं वह आई, एस,आई मारका के नहीं होते हैं। इन्हीं कारणों की वजह से उपकरण क्षमता से अधिक बिजली का इस्तेमाल करते हैं । उपभोक्ताओं के द्वारा पिछले महीने की अपेक्षा इन महीने 4:15 करोड़ रुपए की अत्यधिक बिजली का इस्तेमाल किया गया है । इन्हीं कारणों की वजह से उपभोक्ताओं को लोड बढ़ाने की सलाह दी गई है , एवं समय-समय पर बिजली मीटरों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। यदि सर्दी का प्रकोप इसी तरीके से रहा तो बिजली कटौती की समस्या और बढ़ सकती है।