न मुकदमा न रपट, पत्नी को प्रेमी ले गया झपट

न मुकदमा न रपट, पत्नी को प्रेमी ले गया झपट

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी | स्थानीय निवासी एक विवाहिता थाने से अपने प्रेमी के साथ चली गई। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है |

बताया गया है कि,हापुड़ जनपद की एक महिला की शादी करीब दो वर्ष पूर्व बालैनी में हुई थी जिससे एक संतान भी है|  कुछ दिन पहले उनके घर पर जनपद के सराय कस्बे का एक युवक मजदूरी करने के लिये आया था और दोनो में प्रेम हो गया। दो दिन पहले विवाहिता अपने प्रेमी के पास चली गई , पता लगने पर उनके परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी। 

शुक्रवार को विवाहिता और उसका प्रेमी बालैनी थाने पहुँचे जहाँ विवाहिता अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही | इस दौरान विवाहिता के परिजनों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया ,लेकिन वह नहींं मानी, जिसके बाद विवाहिता अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ चली गई |

मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग कह रहे हैं कि,न मुकदमा न रपट पत्नी को प्रेमी ले गया झपट। वहीं प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि,मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नही है ,विवाहिता बालिग थी ,इसलिये पुलिस इसमें कुछ नहींं कर सकती।