नेत्र शिविर में 205 रोगियों की जांच ,19 रोगियों का आप्रेशन के लिए हुआ चयन
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | सिरसली गांव के शिव मंदिर में सोमवार को अरिदमन कुमार जैन मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में नेत्र चिकित्सा एवं ऑप्रेशन शिविर का आयोजन हुआ ,जिसमें नेत्र रोगियों की जांच करते हुए दवाइयां व चश्मे निशुल्क वितरित किए गए।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ संजय शर्मा, डॉ आशीष आर्य, नेत्र ऑप्टोमेटिस्ट रश्मि हुड्डा ने 205 रोगियों की नेत्र जांच कर दवाइयां वितरित की ,जबकि 67 रोगियों को चश्मे वितरित किए गए। इस दौरान 19 रोगियों को मोतियाबिंद आप्रेशन के लिए चयन किया गया ,जिनको आप्रेशन के लिए खेकड़ा अस्पताल ले जाया गया।
शिविर का शुभारंभ समाजसेवी मास्टर प्रहलाद सिंह ने करते हुए कहा कि , दीन दुखियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। शिविर संयोजक अमित चिकारा, जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार, राजू तोमर, नेहा, नीशू, ओमपाल, मित्रसेन, संदीप, सतीश, राजेंद्र सिंह, आशीष तोमर आदि का सहयोग रहा।