अनुज बरखा ने न्यायालय ले जाते हुए एसआई की पिस्टल छीनकर भागने का असफल प्रयास, मुठभेड़ के बाद फिर गिरफ्तार

शासन स्तर पर घोषित 66 माफियाओं में से एक 

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | प्रदेश सरकार द्वारा घोषित माफिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाने के दौरान उप निरीक्षक की पिस्टल छीनकर भागने के प्रयास को पुलिस की सक्रियता व तत्परता से हुआ असफल | पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फिर से किया गिरफ्तार | न्यायालय में पेश कर भेजा जेल |

शासन स्तर पर घोषित 66 माफियाओं में से एक अनुज बरखा बाजिदपुर पर वर्ष 2000 से लेकर अब तक कुल 33 मुकदमे दर्ज हैं | हत्या, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज ज्यादातर मुकदमे बडौत थाना क्षेत्र में ही दर्ज हैं | 

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि, माफियाओं अथवा अपराधियों की धरपकड़ के लिए बागपत पुलिस सक्रिय है, कोई भी ढिलाई नहींं बरती जाएगी | कहा कि, माफिया अनुज बरखा से संबंधित मुकदमो में न्यायालय में मजबूती से पैरवी कर सजा कराई जाएगी