राशन सामग्री कटौती को लेकर आपूर्ति कार्यालय घेरा सठला मे की राशन एजेंसी नासरपुर से अटैच।

राशन सामग्री कटौती को लेकर आपूर्ति कार्यालय घेरा सठला मे की राशन एजेंसी नासरपुर से अटैच।

इसरार अंसारी

मवाना । राशन डीलरों की मनमानी मवाना तहसील क्षेत्र के देहात अंतर्गत आने वाले गांव में थमने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं ग्रामीण भी इसका विरोध करने पर उतारु है। सरकार से मिलने वाली राहत राशन सामग्री में राशन डीलर खुलकर कालाबाजारी कर अपना पेट भर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सठला से जुड़ी नरसापुर में स्थित राशन डीलर का सामने आया है। राशन उपभोक्ताओं का आरोप है कि राशन डीलर उपभोक्ता को यूनिट के अनुसार खाद्य सामग्री देने में आनाकानी करते हुए खुलकर कटौती कर रहा है। गरीब पात्र लोगों से लेकर दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को लाइन में लगा कर उनके राशियों में कटौती कर 5 मिनट की जगह 3 यूनिट की खाद्य सामग्री दे रहा है। राशन उपभोक्ताओं ने गांव के सम्मानित लोगों के साथ मिलकर एसडीएम अखिलेश यादव से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग उठाई है। उपजिलाधिकारी ने खाद्य आपूर्ति के अधिकारियों से डीलर के नाम आदेश  जारी कर नासरपुर डीलर ने फ़ोन पर बताया कि राशन सठला में नही बांटूंग। राशन डीलर की मनमानी से ही प्रतीत होती है कि एसडीएम के आदेश के बाद भी राशन डीलर ने गांव नासरपुर की जगह सठला में राशन का वितरण किया। उपजिलाधिकारी के आदेशों को कोरा कागज़ समझ लिए ओर राशन अपने गाँव उतरवा लिया। राशन डीलर अपने गाँव मे बुलाकर हर यूनिट में से 3 किलो राशन काटने का आरोप है।राशन डीलर की मनमानी की वीडियो भी वाइरल हो रही है। जगह जगह गाँव सठला ओर अपने यहाँ का राशन बांट रहा है। अधिकारियों से मोके पर जाकर जाँच की मांग उठाई है। गाँव के लोगों ने कालाबाज़ारी होते देखा तो गॉव नासरपुर तांगे में राशन के कट्टे डाल रहा है। जब वीडिओ बनाने लगा वो देखकर वापस हो गया। जो वीडियो में आ रहा है। जिसपर करवाई नही की जा रही है। ग्रामीणों ने खाद्य आपूर्ति अधिकारी पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए  कालाबाज़ारी कराने की शिकायत की है।  राशन डीलर पर उपभोक्ताओं को वितरित किए जाने वाले राशन सामग्री में कटौती करने के साथ सरकारी राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत करने की चेतावनी दी है।