पालिका के अध्यक्ष पद के दोबारा दावेदारी अय्यूब कालिया ने किया कार्यालय का उद्घाटन

पालिका के अध्यक्ष पद के दोबारा दावेदारी अय्यूब कालिया ने किया कार्यालय का उद्घाटन

सर्व समाज के लोगों का उमड़ा जनसैलाब मोहम्मद अय्यूब ने कहा नेता नहीं बेटा बनकर की है नगर के सर्व समाज जनमानस की सेवा और आगे भी करता रहूंगा

मवाना इसरार अंसारी। नगर क्षेत्र में पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अभी से ही चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई है इसी के चलते पालिका वर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब कालिया ने अगले चुनाव में चेयरमैन पद के लिए अपनी दावेदारी व्यक्त करते हुए अपना चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर दिया है।बता दें कि शुक्रवार को राजो वाला बाग में स्थित पालिका के वर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब कालिया ने आगामी चेयरमैन पद के लिए अपनी दावेदारी व्यक्त करते हुए यहां चुनावी कार्यालय की शुरुआत कर दी है। चुनावी कार्यालय की शुरुआत मौलाना अफिकुल्ला ने देश और नगर क्षेत्र में अमनो अमान की दुआ कराकर कार्यालय की शुरुआत कराई। इस दौरान कार्यालय में सर्व समाज के लोगों की भीड़ उमड़ती दिखाई दी पालिका अध्यक्ष मोहम्मद कालिया ने अपने 5 वर्ष के पिछले कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को जनता को बताते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी कहां की 2 वर्ष लॉकडाउन में बीत गए नगर का विकास कार्य करने के लिए उन्हें केवल 3 वर्ष मिले हैं दावा किया कि नगर का कोई भी व्यक्ति ऑन रिकॉर्ड चेक कर सकता है अगर पूर्व में रहे चेयरमैन के द्वारा विकास कार्य से अधिक उनके कार्यकाल में अधिक विकास हुआ हो तो वोट दे देना। उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए पहले से ही जहां तैयार रहते थे वही आज भी तैयार रहेंगे वह अपने आप को चेयरमैन नहीं मानते बल्कि सर्व समाज सेवक के रूप में अपने आपको स्थापित करने में विश्वास रखते हैं। कार्यालय उद्घाटन के दौरान गणमान्य व्यक्तियों में भारती महिला एवं जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन मलिक,समाजसेवी नूर मोहम्मद, पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार कामिल ,सभासद शाह आलम, सभासद मोहम्मद इकराम, परवेज, शरीफ हाजी गफ्फार ,एहसान अंसारी ,फैयाज सभासद ,श्रीमती बृजेश रानी, यामीन गाहड़ा, नवाब प्रधान मोहम्मद खालिद तहजीब आलम ,आदि नगर के सैकड़ों विभिन्न समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।