ब्लैक डे पर व्हाइट हाउस होटल में जांच करने पहुंची पुलिस संतुष्टि कर वापस लौटी।
इसरार अंसारी
मवाना । ब्लैक डे के मौके पर जहां सभी स्कूल कॉलेज एवं सरकारी संस्थान पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत को नमन कर श्रद्धांजलि दे रहे थे वही ब्लैक डे के अवसर पर थाना पुलिस मेरठ रोड स्थित व्हाइट हाउस होटल पर जांच करने पहुंची इस दौरान होटल में ठहरने वाले लोगों की एंट्री रजिस्टर एवं आधार कार्ड आदि चेक करने के बाद संतुष्टि जाहिर कर पुलिस वापस लौट गई। बता दें कि मंगलवार को मुखबिर ने फर्जी सूचना देकर पुलिस की दौड लगवा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर होटल मैनेजमेंट से अलग-अलग संप्रदाय के युगल होने की बात कहते हुए आईडी चैक की। पुलिस जांच में मामला फर्जी साबित होने के बाद पुलिस वापस लौट गयी नगर के मेरठ रोड स्थित व्हाइट हाउस होटल में अलग-अलग संप्रदाय के युगल होने की सूचना मुखबिर ने थाना पुलिस एवं सीओ से लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को दे दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस से लेकर मवाना खुर्द चौकी प्रभारी अवधेश कुमार मय फोर्स के होटल पर पहुंचे और होटल मैनेजमेंट से रजिस्टर एवं युगल के आधार कार्ड चैक किया। दोनों युगल बालिग एवं एक ही समुदाय के होने के बाद पुलिस ने सूचना को फर्जी करार दिया। सूचना फर्जी होने के बाद पुलिस वापस थाना लौट गयी। इस दौरान थाना प्रभारी अजय कुमार की थाना पुलिस टीम एवं मवाना खुर्द चौकी प्रभारी अवधेश कुमार एवं अन्य मानखुर्द चौकी स्टाफ शामिल रहा।