किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया शुगर मिल का घेराव सिक्योरिटी के साथ हुई तीखी नोकझोंक
शुगर मिल अधिकारी बोले पुलिस द्वारा उन्हें नहीं दी गई समय रहते धरना प्रदर्शन की सूचना जिस कारण झेलना पड़ा किसानों का विरोध
इसरार अंसारी।
मवाना किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक व राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह के दिशा निर्देश अनुसार मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा व जिला कोषाध्यक्ष मेरठ सोनवीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुगर मिल में धरना प्रदर्शन करते हुए मवाना मिल के जीएम को ज्ञापन सौंपा गया और लिखित में आश्वासन मिलने पर ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया गया। ज्ञापन में किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने निम्न समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई। जिसमें मवाना से भद्रकाली मार्ग केमिकल बचीनी के ट्रक रोड पर खड़े रहने पर आए दिन रोड पर जाम की समस्या व दुर्घटना होने की होने की समस्या का तुरंत समाधान कराय जाने। मवाना से भद्रकाली मार्ग पर साइड में जो खोई वह राखी उड़ती है वह हवा चलने के कारण लोगों की आंखों में गिरती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इसको तुरंत बंद कराय जाने।मवाना से भद्रकाली मार्ग पर मिल के सामने अतिक्रमण जो मिट्टी के ढेर हैं और गंदगी उसको तुरंत हटवाए जाने। किसान बुग्गी व ट्रैक्टर मील में एंट्री करते हैं लाइन में तो वहां पर गड्ढे बने हुए जिन से दुर्घटना होती हैं उनको तुरंत सही कराए जाने। सुप्रीम कोर्ट व सरकार के आदेश अनुसार किसानों का गन्ना पेमेंट 14 दिन में कराए जाने अथवा अगर 14 दिन में भूटान नहीं होता है तो ब्याज सहित गन्ने का भुगतान कराए जाने। गन्ना सेंटर पर घटतोली को बंद किया जाए वह सेंट्रो पर तोल बाबू द्वारा पर पर्ची पर 20 किलो एक्स्ट्रा गन्ना लिया जाता है उसको तुरंत बंद कराए जाने जैसी विभिन्न मांगे उठाई गई। मिल के अधिकारी धरने के बीच पहुंचे 2 घंटे बाद मिल अधिकारियों मैं उप गन्ना प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने डेवलपमेंट हेड एसपी सिंह सिक्योरिटी इंचार्ज केके राघव द्वारा लिखित में सभी समस्याओं का समाधान संगठन द्वारा दिए गए समय 12 दिनों में कराने का आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त किया गया। धरना प्रदर्शन में डॉक्टर राजकुमार चौहान जिला मंत्री,इरफान जिला सचिव, सोनवीर सिंह गुर्जर तहसील अध्यक्ष,वसी अहमद युवा जिला उपाध्यक्ष, शहजाद सैफी युवा तहसील अध्यक्ष,नौशाद सैफी तहसील मीडिया प्रभारी, मास्टर परवेज ब्लॉक अध्यक्ष परीक्षितगढ़, शहजाद ब्लॉक अध्यक्ष माछरा, सोनू कुमार मवाना ब्लॉक अध्यक्ष,साजिद ब्लॉक उपाध्यक्ष माछरा,नसीम ब्लॉक सचिव मवाना,निसार अहमद पल्लवपुरम कॉलोनी अध्यक्ष आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।