मवाना नगर में नहीं रुक रहा अवैध बूचड़खानो का संचालन थाना पुलिस ने पाँच को दबोचा भेजा जेल

मवाना नगर में नहीं रुक रहा अवैध बूचड़खानो का संचालन थाना पुलिस ने पाँच को दबोचा भेजा जेल

इसरार अंसारी।

 मवाना । जहां प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के स्पष्ट दिशा निर्देशो के बाद भी क्षेत्र में अवैध बूचड़खानों का संचालन बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मवाना थाने में मठाधीश बने बैठे कुछ पुलिसकर्मियों की शह पर क्षेत्र में अवैध कटान चल रहा है। इसी के चलते अवैध बूचड़खाने संचालित करने वालों के हौसले बुलंद हैं नगर के विभिन्न मौहल्लों में बड़े पैमाने पर कहीं दिन में तो कहीं रात में मवेशियों का अवैध कटान किया जा रहा है जिसके चलते शनिवार को थाना प्रभारी अजय कुमार ने पांच अभियुक्तों को अवैध मीट की बिक्री करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध मीट बरामद कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। बता दें की थाना क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के पास कटान का लाईसेंस नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध कटान बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो मवाना क्षेत्र के ग्राम सठला, बहोडपुर, अटोरा रोड़,तेलियों वाला राजो वाला बाग खदुमपुर रोड़ आदि स्थानों पर घरों व खाली पड़े प्लॉटों में मवेशियों का कटान कहीं दिन में तो कहीं रात में वक्त बेवक्त किया जाता है। क्षेत्र में 53 ऐसे कटान माफिया हैं जो बड़े पैमाने पर बिना लाईसेंस के कटान करते हैं। अलसुबह ही कटान कर एक एक किलो आदि की पैकिंग कर दूसरे स्थानों पर मीट बेचा जा रहा था। शनिवार को मवाना पुलिस ने नगर के तेलियों वाले कुएं पर एक घर में छापा मारकर मीट की बिक्री करने के लिए बुचडखाना संचालित होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामारी कर पांच तस्कर जिसमें नगर के खतौलिया चौक मोहल्ला मुन्नालाल निवासी शाहनवाज पुत्र हनीफ, मोहल्ला मुन्नालाल बीके शर्मा वाली गली निवासी राशिद पुत्र हाजी अब्दुल गनी, तेलियों वाला कुआं मोहल्ला मुन्नालाल निवासी जावेद पुत्र शहीद खतोलिया चौक मुन्ना मुन्ना लाल निवासी रिजवान पुत्र युसूफ मीर मोहम्मद वाली गली मोहल्ला मुन्नालाल निवासी महमूद पुत्र वहीद को 60 किलो मांस तथा कटान करने के उपकरण विमान बेचने के दौरान धनराशि आदि के साथ दबोच लिया। थाने में लाकर पूछताछ कर हवालात में बंद कर दिया। पुलिस ने पकडे गए तस्करों पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर अजय कुमार का कहना है कि नगर में किसी भी कीमत पर बुचड़खाना संचालित होने नहीं दिया जाएगा।