परीक्षितगढ़ पर्यटन के लिए बनाई मानव श्रृंखला।
ब्यूरो प्रवीण उपाध्याय
अखिल विद्या समिति के तत्वधान में नगर में चल रहे परीक्षितगढ़ महोत्सव के अंतर्गत परीक्षितगढ़ पर्यटन विकास के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई जिसमें नगर वासियों ने एकजुटता दिखाते हुए एक दूसरे का हाथ पकड़ कर विशाल मानव श्रृंखला बनाई स्कूल कॉलेजों व सामाजिक संस्थाओ ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अखिल विद्या समिति के आह्वान पर नगर सैकड़ों लोगो ने परीक्षितगढ़ के पर्यटन विकास के लिए एकजुटता दिखाई समिति अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने नगर के सुभाष चौक से मानव श्रृंखला का शुभारंभ करते हुए नगर वासियों से आवान किया कि परीक्षितगढ़ के पर्यटन विकास के लिए सभी को एकजुट होना होगा तभी यह कार्य संभव है आज जिस तरह से परीक्षितगढ़ महोत्सव को समाज के हर वर्ग और समुदाय का सहयोग मिल रहा है जो गर्व की बात है सभी के सहयोग से परीक्षितगढ़ महोत्सव अपनी पहचान बना चुका है अब महोत्सव का समापन 12 फरवरी को किया जाएगा जिसमें और भी रोचक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस अवसर पर पूंनम रुहेला,स्वाति चौधरी,लीला वर्मा, प्रधानाचार्य पवनेंद्र पाल सिंह, विजय त्यागी,रीना यादव,बिन्नू,रमेश,हरिओम,जयवीर, मुन्नू बिट्टू,सुभाष गुप्ता, राजू, राजबीर प्रजापति,अनुराग, सन्दीप त्यागी,योगेश कुमार, विपिन, लीलू त्यागी,सुनील सैनी कमलेश देवी, अफरोज, शाहनाज,आदि उपस्थित रहे।