पीएम मोदी के महंगे शॉल पर कांग्रेस का तंज
पीएम मोदी की शॉल की कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं!
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले पीएम मोदी अहमदाबाद (Narendra Modi Meets Mother) अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। विरोधियों ने इसे एक चुनाव स्टंट करार देते हुए तंज कसा है। हालांकि जिस वक्त पीएम मोदी मां से मिलने पहुंचे, उन्होंने अपने कंधे पर एक शॉल (PM Modi Shawl) ली हुई थी, जिसकी कीमत बताकर अब लोग ताना मार रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने एक पोस्ट कर शॉल की कीमत बताई है। अखिलेश तिवारी ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि अब मोदी जी ने जो SHAWL ओढ़ी है, उसको लेकर बेवजह का लोग कमेंट कर रहे हैं। इस शॉल की कीमत सिर्फ 1650$ बताई जा रही है, जो भारतीय रुपए के मुताबिक, केवल 135300 रुपये हो रही है। अगर GST अलग से इंक्लूड हो तो 28% और बढ़ जाएगा। विरोधियों को कौन समझाये कि पहनावे से ही पहचान होती है। कांग्रेस नेता नितिन अग्रवाल ने लिखा कि वाह क्या सीन है।
@NAINISANDEEPTRS यूजर ने लिखा कि मोदी जी खुद को ‘फकीर’ कहते हैं। एक फकीर जो 1650 डॉलर, 135000 रुपये की पश्मीना शॉल पहनता है। एक यूजर ने लिखा कि देखो भाई गुजरात के पूर्व सीएम मोदी जी गरीब के बेटे हैं और बहुत गरीबी में $1650 यानी कि 1650×81.80= ₹ 1,34,970/बस एक लाख चौंतीस हजार नौ सौ सत्तर रूपये की कश्मीरी शाॅल पहन रखे हैं। गरीबों का मजाक बनाकर रख दिया है।